नीमकाथाना। कोतवाली थाने में इस्तगासे से तीन जनों पर मामला दर्ज हुआ हैं। परिवादी हरद्वारीलाल बिजारणियां की भूमि जिसका पुराना ख नं 741/1/2 एवं नया ख नं 1208 रकबा 2.23 हेक्टेयर स्थित है जिसकी खातेदारी एकमात्र परिवादी के नाम से हैं और इस प्रकार इस भूमि का एकमात्र मालिक परिवादी ही हैं। इस भूमि पर डॉ छोगालाल क्लिनिक के पूर्व दिशा में निर्मित दुकान में ताला बन्द था। भूमि से अन्य किसी व्यक्ति का कानूनी रूप से कोई सम्बन्ध नहीं हैं। लेकिन 20 जनवरी को दोपहर को बिना किसी कानूनी अधिकार व हक के अभियुक्त से नवल मोदी पुत्र घनश्यामदास मोदी एवं शशि मोदी पुत्र रामस्वरूप मोदी निवासी छावनी नीमकाथाना व 8-10 अन्य व्यक्तियों ने बंद दुकान का ताला तोड़ दिया है और उन्होंने अनधिकृत रूप से प्रवेश कर कब्जा करने का असफल प्रयास किया। हमारी उक्त दुकान के दोनों तालों की चाबियां अभी भी प्रार्थी के पास ही हैं। इन दोनों तालों को तोड़ कर नवल मोदी अपने साथ चोरी कर ले गया है। उक्त लोग राजनैतिक एवं आर्थिक रूप से काफी प्रभावशाली हैं। जबकि परिवादी 83 वर्षीय अनपढ़ वृद्ध व गरीब व्यक्ति हैं। उक्त भूमि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार परिवादी की खातेदारी की है। प्रमाण स्वरूप जमाबन्दी में नाम दर्ज हैं जबकि इस भूमि के मालिकाना हक से सम्बन्धित किसी भी प्रकार कोई दस्तावेज आरोपीगण के पास नहीं है। परिवादी ने उसी दिन कोतवाली थाने में रिपोर्ट प्रस्तुत की परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। परिवादी ने पुलिस अधीक्षक को भी प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध करने को लेकर ईमेल भेजी थी। जिसके बाद परिवादी ने कोर्ट इस्तगासे से नवल मोदी, शशि व कमल मोदी के खिलाफ धारा 147, 447,448,427,454 एवं 461 के तहत मामला दर्ज करवाया हैं। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी।
कोतवाली थाने में तीन जनों पर कोर्ट इस्तगासे से हुआ मामला दर्ज
February 11, 2022
0