नीमकाथाना। महाविद्यालय विद्या संबल शिक्षक संघ की कार्यकारिणी प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला को विद्या संबल योजना से संबंधित मांगों व समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश सचिव डॉ भूपेंद्र जांगिड़ ने बताया कि कार्यकारिणी प्रतिनिधि मंडल ने विद्या संबल योजना से संबंधित मांगों व समस्याओं से अवगत कराने के लिए किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मुख्यतः विद्या संबल योजना -2021 में कार्यरत महाविद्यालयों के अतिथि शिक्षकों को संविदा नीति 2022 में सम्मलित किया जाए। विद्या संबल की कालांश आधारित योजना को मासिक वेतन भुगतान योजना में परिवर्तित करें । इस योजना में कार्यरत सहायक आचार्य 3 घंटे के बजाय 5 घंटे कार्य करने के लिए तैयार हैं , अतिथि शिक्षकों ने शर्त यह रखी है कि कालांश के आधार पर दिए जाने वाले अधिकतम वेतन 45,000 रुपए को मासिक रूप में भुगतान करें। विद्या संबल योजना को सम्पूर्ण शैक्षणिक सत्र 12 महीनों के लिए संचालित किया जाए । जिससे महाविद्यालयों में शिक्षा विभाग के द्वारा परीक्षा कार्य को भी बिना किसी रुकावट के संपादित किया जा सके । साथ ही प्रवेश प्रक्रिया एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों में शिक्षक साथियों का सहयोग लिया जा सके। इस दौरान महाविधालय विधा संबल कार्यकारिणी के सदस्य मुकेश कुमार थेंबड़ , नागर मल सहित अन्य विधा संबल सहायक आचार्य मौजूद रहे।
महाविद्यालय विद्या संबल शिक्षक संघ ने किसान आयोग अध्यक्ष खंडेला को मांगों व समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
February 26, 2022
0