नीमकाथाना। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने नृसिंहपुरी खेल मैदानों की दुर्दशा को सुधारने को लेकर ग्राम पंचायत का घेराव कर ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। तहसील अध्यक्ष गोपाल सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत नरसिंहपुरी के ग्राम नृसिंहपुरी, तिवाड़ीकाबास, हुल्डाकाबास खेल मैदानों की दुर्दशा को सुधारने को लेकर मांग की। अगर जल्द ही खेल मैदानों में रेस ट्रैक सहित एक्सरसाइज, खेल सामान की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो भारत की जनवादी नौजवान सभा भारी उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेगी। इस दौरान वार्ड पंच धर्मपाल सैनी,नेमीचंद गुर्जर, अनिल सैनी, कृष्ण सैनी, कमलेश सिंह शेखावत अशोक कुमार, विकास सैनी, मनोज कुमार हरिजन, दयाल चंद मालोदिया, सुरेंद्र वर्मा, राहुल गुर्जर, कुलदीप मान, विकास सैनी, सतीश वर्मा, अभिषेक यादव, संदीप, अमित वर्मा, कुलदीप वर्मा, आदि डीवाईएफआई कार्यकर्ता नौजवान मौजूद रहे।
खेल मैदानों की दुर्दशा को सुधारने को लेकर ज्ञापन सौंपा
February 24, 2022
0