भामाशाह ने हाई स्कूल को 11 पंखे भेंट किए
March 21, 2022
0
नीमकाथाना। गजानंद मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को गोवर्धनपुरा निवासी उम्मेद सिंह तंवर ने ग्यारह पंखे भेंट किए। तंवर ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पंखे भेंट करने की घोषणा की थी। बढ़ते तापमान को देखते हुए पंखे दान किए गए है । प्रधानाचार्य रमेश चंद यादव ने भामाशाह का धन्यवाद ज्ञापित किया। पोते ने दादा को किया प्रेरित , विधार्थियों को मिले गर्मी से राहत गजानंद मोदी राजकीय विद्यालय में ही उम्मेद सिंह का पोता हिमांशु कक्षा 6 में अध्ययनरत है। विद्यालय में पंखों की कमी को देखते हुए हिमांशु ने ही अपने दादा को विधालय में पंखे भेंट करने के लिए प्रेरित किया । दादा तंवर ने कहा कि पोते की इस सकारात्मक सोच से वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । इस अवसर पर विक्रम सिंह , विष्णु सैनी सहित विद्यालय का स्टॉफ मौजूद रहा ।