जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ चौधरी ने किया न्यायालय भवन का उद्घाटन
नीमकाथाना।न्यायालय परिसर में बुधवार को नवसृजित अपर जिला एंव सैशन न्यायाधीश क्रम संख्या 2 के न्यायालय भवन का लोकार्पण समारोह पूर्वक आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राजेन्द्रसिंह चौधरी के करकमलो द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश डॉ चौधरी ने कहा कि न्यायालयों की सार्थकता, महत्व और उपयोगिता तभी होगी जब हम जिस उद्देश्य के लिए अदालतें खुली है उस का प्रयास करें जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाए। पिछले 6 माह से नीमकाथाना में अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते न्यायिक कार्यों की गति रुकी हुई थी। जनता के मुकदमों का निस्तारण नहीं हो रहा था और जनता को न्यायालयों का लाभ नहीं मिल पा रहा था अब उम्मीद है कि आने वाले समय में न्यायालय का लाभ जनता को मिलेगा तथा अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव धर्मपाल मीणा, एडीजे प्रथम आशीष दाधीच, एडीजे द्वितीय नीलम शर्मा, एसीजेएम प्रथम मिनाक्षी तिवाडी, सीजेएम द्वितीय सरिता यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिशा शर्मा, एंव अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष शर्मा तथा उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव एंव अभिभाषक संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, उपाध्यक्ष नरेश सामोता, महासचिव राजेन्द्रप्रसाद भाटिया सहित वरिष्ठ अधिवक्ता शम्भूदयाल अग्रवाल, सत्यनारायण सैनी, देवेन्द्र चौधरी, मनीराम जाखड, हरीश देवन्दा, ओमप्रकाश महला सहित अभिभाषक संघ के सदस्य उपस्थित रहे।