नीमकाथाना। सदर थाना क्षेत्र में अवैध देशी शराब की साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से 480 पव्वे सहित एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की। जानकारी के मुताबिक लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के अभियान के अंतर्गत कार्यवाही को अंजाम दिया। थानाधिकारी कस्तूर वर्मा मय टीम द्वारा बोलेरो गाड़ी में लेकर जा रहे अवैध देशी शराब के 480 पव्वे से भरे हुये 10 कार्टून व एक बोलेरो गाड़ी को जब्त किया। आरोपी राजवीर पुत्र रोहिताश निवासी रोहिलानों का बास तन दलेलपुरा झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया। मुल्जिम को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया।इस दौरान गजेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, रघुवीर, दिनेश कुमार व रमेश कुमार शामिल रहे।
अवैध देशी शराब के साथ आरोपी पकड़ा, 480 पव्वे सहित बोलेरो गाड़ी जब्त
March 26, 2022
0