नीमकाथाना। चला टोल टैक्स के पास डीएसटी टीम एंव सदर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल नकली मिल्क केक के साथ दो आरोपियों को पकड़ा। जानकारी के अनुसार बेड़ा का बास अलवर निवासी कमरूदीन एवं आदिल अलवर से नीमकाथाना की चला कि ओर जा रहे थे तभी चला टोल के पास डीएसटी टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें नकली मिल्क केक पाया गया। टीम को नकली मिल्क केक का अंदेशा होने पर पुलिस के सहयोग से सदर थाने लेकर आए सदर थाना लाने के बाद सूचना पर खाद्य विभाग टीम मौके पर पहुंची और मिल्क केक के सैंपल लिए मिल्क केक नकली पाया गया। जिसपर कार्रवाई करते हुए 5 क्विंटल नकली मिल्क केक को जेसीबी की सहायता से नष्ट करवाया गया। फूड इंस्पेक्टर रतनलाल गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े हुए माल में बदबू आ रही थी जो खाने योग्य नहीं था। जेसीबी की मदद से नष्ट करवाया गया। इसके साथ ही सैंपल लेकर आगे भेजा गया। सैंपल आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य अधिकारी मदनलाल बाजिया, सदर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा, डीएसटी टीम के सतीश शर्मा, रामसिंह एवं सदर पुलिस के जवान सहित खाद्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
नीमकाथाना में 5 क्विंटल नकली मिल्क केक के साथ दो आरोपी पकड़े
March 21, 2022
0