नीमकाथाना न्यूज़: निकटवर्ती ग्राम डाबला में आज दोपहर दो बजे एक ट्रेलर बेकाबू होकर घर में घुस गया। ट्रेलर की गति इतनी तेज थी कि रोड के साइड में बने बाथरूम को तोड़ते हुए घर के 8 फ़ीट अन्दर तक जा घुसा।
हादसे के दौरान घर के सदस्य अन्दर के कमरों में थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, कोई जनहानि नहीं हुई बिहारीपुर सड़क पर राकेश कुमावत के मकान में अचानक ट्रेलर के घुसने से हुए धमाके की अवाज सुनकर घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। आस पास के लोगों ने सहमे घर के लोगों को संभाला।
वहीँ ट्रेलर ड्राईवर को मामूली खरोंच आई हैं। ड्राइवर ने बताया कि सामने से अचानक पशु आ जाने से वह ट्रेलर पर अपना नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। मौके पर माजूद ग्रामीणों ने हादसे की सूचना डाबला पुलिस चौकी दी थी, लेकिन पुलिस मौके नहीं पहुंची, जिसका फायदा उठाकर ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
वार्ड पंच राहुल भार्गव ने बताया कि आये दिन ओवरलोडिंग ट्रको से हादसे होते रहते है प्रशाषन को चाहिए कि इन पर नियंत्रण करे।