नीमकाथाना के भूदोली रोड़ स्थित सनराइज एकेडमी के अमन सिंह पुत्र विजय सिंह राजपूत, हितेश कुमार पुत्र राजेन्द्र गुर्जर एवं विराट चौधरी पुत्र रतन लाल ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में कुल 6 में से 3 छात्रों ने सफलता हासिल की।
सनराइज एकेडमी के निदेशक राकेश नटवाड़िया ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की इस कठिनतम प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित करना किसी इतिहास को रचने से कम नहीं है। संस्था में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए पूरी लगन के साथ अल्प समय में भी कठिन परिश्रम किया था। हमारी संस्था मिलिट्री स्कूल, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय एवं देवनारायण, गुरुकुल प्रवेश परीक्षाओं के लिए कक्षा 3 से 8 की विशेष तैयारी प्रतिबद्ध है।
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। संस्था परिवार की ओर से सह-निदेशक विक्रम बड़सरा ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।