अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद राजस्थान की प्रांतीय बैठक आयोजित
नीमकाथाना। छावनी स्थित ईसीएचएस कार्यालय में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद राजस्थान की प्रांतीय बैठक जयपुर प्रांत की बैठक 4 मार्च को शुक्रवार को आयोजित की गई। सचिव रामेश्वर रणवां ने बताया कि संघ का मुख्य लक्ष्य पूर्व सैनिकों की समस्या का निराकरण करना है। इसके पदाधिकारी निष्पक्ष, निस्वार्थ, निर्भर होकर सैनिकों के समक्ष पनप रही समस्याओं को लेकर मॉनिटरिंग करते हैं। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के राजेंद्र ने बताया कि जेएनयू अस्पताल की टीम ने आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद की बैठक में पूर्व सैनिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। फिजीशियन डॉ. पूर्वा ने बताया कि बदलती जीवन शैली से मानव का शरीर बहुत हद तक प्रभावित हुआ है। धूम्रपान से इंसान के जीवन की आयु 10 वर्ष तक कम हो जाती है। अल्कोहल को सीमित मात्रा में लिया जाए। वही, फिजियोथैरेपी डॉ. मुकेश शर्मा ने बताया कि फिजियोथैरेपी शारीरिक समस्याओं को नियंत्रित कर उन्हें रोकने में मदद करती है। इससे शरीर में दर्द कम हो जाता है। जोड़ों का लचीलापन बढ़ जाता है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जयपुर प्रांत मंत्री ने डाल सिंह शेखावत के साथ नेछवा थानाधिकारी विमला बुडानिया व हेड कांस्टेबल मोटाराम द्वारा की गई गलत कार्रवाई के विरोध में निंदा प्रस्ताव पास किया। इस दौरान कमांडर बनवारीलाल, जयपुर प्रांत अध्यक्ष कोमोडोर चन्द्रा मौली, मंत्री जे.डबल्यू.ओ. डाल सिंह शेखावत, संगठन मंत्री भवानी सिंह चारण, जिला अध्यक्ष सीकर बलाराम भूरिया, वीरांगना कविता सामोता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।