नीमकाथाना: ग्राम मंढोली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी।
इसी दौरान प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया। भामाशाओ को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद टेलर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बिमला देवी व भामाशाह प्रभुदयाल टेलर ने की मुख्य अथिति मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी रहे। विशिष्ट अतिथि देवकीनंदन शर्मा, रामजीलाल बोराण, रामस्वरूप मीना, बीरबल वर्मा, श्रवण सिंह, मुरारी यादव, अनिल जेफ, प्रकृति प्रेमी विजय कुमावत आदि रहे। विद्यालय स्टाफ द्वारा 35600 रुपये का टिनशेड लगवाया गया।
भामाशाहो ने 25 टेबल सेटो की घोषणा की। इस दौरान लालचंद यादव रामकिशन राव रोहिताश मीना ओमप्रकाश मीना मनोज पंवार गजेंद्र कुमार मुन्नी मीना मनोज कुमारी किरण मीना नम्रता सहित स्टाफ सदस्य व गांव के अनेक महिला पुरुष उपस्थित रहे।