नीमकाथाना। गाँव गाँवडी तीन बालिकाओं ने कांस्य पदक जीतकर गाँव का नाम रोशन किया। गांवड़ी के शुभम चोपड़ा ने बताया कि इस मौके पर शनु कुमावत, अनिशा वर्मा, निशु कंवर का ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। समान समारोह मे गाँव के लोगो ने बच्चो को खेल के साथ साथ शिक्षा को भी निरंतर जारी रखने का संदेश दिया। सभा को संबोधित करते हुए रवि कुमार ने बताया की जल्दी ही सभी बच्चो को नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी इस मौके पर सागरमल कुमावत,प्रकाश, रतन, दातार सिंह, रामोतार बायल, सत्य प्रकाश, रवि कुमार,छोटे लाल, पवन, राजू नायक,गौतम रेणु, स्वाति,आदि ग्रामीण मौजूद रहे। इस उपलक्ष पर सभी ग्रामीणों ने मिलकर कोच प्रेम कुमार को सम्मानित कर शुभकामनाये दी।
राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते पदक
March 16, 2022
0