पाटन(बबलूसिंह यादव) पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम रैया का बास का विद्यार्थी अभी भी यूक्रेन में फंसा हुआ है। यूक्रेन के सूमी सुमसका एरिया के जेम ओसटिनसका स्ट्रीट 7 में फंसा हुआ है।घनश्याम गुर्जर निवासी रैया का बास ग्राम ने बताया कि देशराज युक्रेन के सुमी स्टेट युनिवर्सिटी में एमबीबीएस का पांचवें वर्ष का स्टूडेंट है, जो अभी भी वहां फंसा हुआ है। इसके लिए देशराज के माता-पिता व उसके परिजन बहुत चिंतित है। जिस तरह से युद्ध के समाचार टीवी में देख रहे हैं उससे उनको और भी अधिक चिंता सता रही है।परिजन बार-बार देशराज से सम्पर्क में जुटे हुए हैं परंतु अभी तक वह वहां से निकल नहीं पा रहा है ।देशराज के परिजन पीएमओ कार्यालय में संपर्क करने में लगे हुए है परंतु अभी तक उसके पास कोई रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाई है।पीएमओ कार्यालय से संपर्क करने पर जानकारी मिली की देशराज सहित सभी विद्यार्थियों को सकुशल भारत लाया जाएगा। देशराज के पिता घनश्याम गुर्जर आसाम राइफल में कार्यरत है जो रात को ही अपने घर पहुंचे हैं।यूक्रेन और रूस के झगड़े से वे भी गहरे चिंतित हैं उनका बेटा आने के बाद ही उनकी चिंताओं की लकीरें समाप्त होगी।वही देशराज के ताऊ हीरालाल गुर्जर भी पीएमओ कार्यालय में बार-बार संपर्क जुटाने में लगे हुए हैं।
यूक्रेन में फंसा रैया का बास का एमबीबीएस छात्र, पीएमओ कार्यालय में लगाई गुहार
March 02, 20221 minute read
0