नीमकाथाना। रेल सेवा विस्तार संघर्ष समिति ने रेवाड़ी, नीमकाथाना, रींगस, जयपुर रेल मार्ग पर सीधी रेल सेवा शुरू करने बाबत को लेकर डीआरएम के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाते हुए समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल यादव ने बताया कि रेवाड़ी नीमकाथाना, रींगस, जयपुर रेल मार्ग पर सीधी रेल सेवा नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवश्यक कार्य हेतु जयपुर राजधानी क्षेत्र में जाते है। आम लोगों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए जयपुर की सीधी रेल से शुरू करवाने की कृपा करे। एक सवारी गाड़ी अलग से सुबह रेवाड़ी से नीमकाथाना रींगस होते हुए जयपुर इसी प्रकार जयपुर से रींगस नीमकाथाना होते हुए रेवाड़ी तक चलाए। एक सवारी गाड़ी दोपहर बाद रेवाड़ी नीमकाथाना रींगस जयपुर एवं जयपुर से रींगस नीमकाथाना रेवाड़ी के बीच अविलंब चलवाने की मांग की हैं। इस दौरान दिलीप सरपंच, जतिन पंजाबी, कैलाश बागड़ी, आशु पंजाबी, इंद्राज, राजेश व बृजेश आदि मौजूद रहे।
जयपुर के लिए सीधी ट्रेन शुरू करवाने को लेकर डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा
March 21, 2022
0