कैनवास पेंटिंग प्रतियोगिता में सरोज मेमोरियल महाविद्यालय की छात्रा नीतू मंगावा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही , मांडियाँ महविद्यालय की छात्रा प्रिया यादव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । दोनो सफल प्रतिभागियों को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी व जिला प्रमुख ने ट्रॉफी देकर व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया । महविधलय स्तर पर भी दोनों प्रतिभागियों का सम्मान किया गया ।
महाविधालय संचालक महेंद्र मांडियाँ ने बताया कि यह हस्तकला का हुनर ऐसी कला है जो ऊंचाइयों तक उपलब्धि प्राप्त करने का सराहनीय उपलब्धि है । इस खुशी में परिवार जनों ने खुशी जाहिर की तथा मिठाइयां बांटकर बालिका का मनोबल बढ़ाया । बालिका ने अपनी कलम से अच्छी कलाकृतियां बनाकर बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ पर विशेष कला को दृश्य रूप में आमजन के सामने रखी ।