नीमकाथाना। सदर पुलिस ने रॉयल्टी नाके पर वसूली में हिस्सा मांगने व अपहरण के मामले में डेढ़ साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि करीब डेढ साल से फरार मुल्जिम शीशपाल उर्फ शीशराम पुत्र पालाराम निवासी ढाणी कालीकाला तन गणेश्वर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेसी करवाया गया। मुल्जिम घटना के बाद से फरार चल रहा था। प्रकरण में पूर्व में 08 मुल्जिमान को गिरफ्तार किया जाकर जेल करवाया जा चुका है।
रॉयल्टी नाके पर वसूली में हिस्सा मांगने व अपहरण के मामले में डेढ़ साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
March 25, 2022
0