नीमकाथाना। इलाके की आगवाड़ी रेलवे अंडरपास के पास एक ट्रेलर ने एक ट्रक के खलासी को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक के खलासी की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी ट्रक चालक जयराम एंव खलासी सुनील आगवाडी रेलवे अंडरपास के पास बजरी का ट्रक भरवा रहे थे तभी खलासी रोड के दूसरी साइड चाय पीने के लिए जा रहा था तभी तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने खलासी को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में खलासी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गय। जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी ।