नीमकाथाना। खेतड़ी मोड स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला अधिकारिता विभाग, महिला बाल विकास विभाग व शक्ति सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। शक्ति सेवा समिति की सदस्य सरिता दीवान ने बताया कि विद्यालय की बालिकाओं का सम्मान किया गया । खेलकूद गतिविधियों आयोजित करवाई गई । म्यूजिकल चेयर गेम , सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान दीवान ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना संस्था का उद्देश्य है। लड़कियां भी शिक्षा के स्तर में पिछड़ी हुई हैं। वही प्रधानाचार्य शेर सिंह यादव ने बताया कि बालिकाओं के लिए हर संभव सराहनीय संदेश को लेकर हर कदम साथ रहेंगे। यादव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को अमल में लाते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत बालिकाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करवाई जाती रहेगी। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाइजर हितेश शर्मा , महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर विमला वर्मा , सरोज इंदुलियां सहित समस्त स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा ।
बालिका स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन
March 05, 2022
0