नीमकाथाना: राजस्थान पटवार संघ ने ई - धरती और भू नक्शा सर्वर की तकनीकी समस्या का समाधान करवाने के संदर्भ में तहसीलदार को उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान पटवार संघ के अध्यक्ष जयसिंह मीना ने बताया कि भारत सरकार की योजना डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (DILRMP) के क्रम में वर्तमान में तहसील नीमकाथाना के समस्त राजस्व गांवों में कारतकारों के विभाजन, विरासत, हक त्याग, बेचाननामा शुद्धि पत्र व आपसी सहमति विभाजन के नामांतरण दर्ज करने के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। इन सभी नामांतरणों को दर्ज करना है, लेकिन ई. धरती सर्वर सुचारू रूप से नहीं चलने के कारण उक्त नामान्तरणों को दर्ज करने में भारी समस्या आ रही है।
काश्तकारों के मन में रोष व्याप्त
राजस्थान पटवार संघ के मंत्री दिनेश जाट ने बताया कि काश्तकारों द्वारा सम्बन्धित पटवारी को बार- बार फोन करके नामान्तरण दर्ज करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। नामान्तरकारी दर्ज नहीं होने से पटवारी काश्तकारों को सन्तोष जनक जवाब देने की स्थिति में नहीं होने से काश्तकारों के मन में पटवारियों के प्रति रोष व्याप्त है।