शहर में बड़ी धूमधाम से मनाई धुलंडी, विधायक आवास पर रंगोत्सव मनाया, एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी
March 18, 2022
0
नीमकाथाना। होली का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नीमकाथाना क्षेत्र में गली मोहल्लों में युवाओं की टोलियां सुबह से ही घरों से निकलकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। नीमकाथाना के कई इलाकों में लोग डीजे की धुन पर एंव चंग ढप पर जमकर नाचे। एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इसके साथ ही विधायक आवास पर होली का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विधायक आवास पर कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग व कार्यकर्ताओं ने विधायक सुरेश मोदी को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग उत्साह के साथ होली का पर्व मनाए। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता एवं कई सामाजिक संगठन से जुड़े हुए लोग का दिनभर जमावड़ा रहा। इधर, श्याम मंदिर में प्रसादी का वितरण किया गया।