नीमकाथाना। राजनगर निवासी शहीद अशोक कुमार बिजारणिया जो सीमा सुरक्षा बल में आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए 1998 में पंजाब के गुरदासपुर में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनकी शहादत को याद करते हुए सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के आदेश पर 63वीं सीमा सुरक्षा बल कमांडेंट कैजुअल्टी सर्टिफिकेट, शाल, पुष्प भेंट कर शहीद वीरांगना का सम्मान किया ।सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अशोक कुमार बिजारणिया की शहादत पर सीमा सुरक्षा बल व भारत वासियों को गर्व है। इस मौके पर संतोष कुमार शर्मा उप कमांडेंट के साथ सीमा सुरक्षा बल के पांच अन्य कार्मिक तथा गोडावास सरपंच शरबती देवी, सुमित कुमार बिजारणिया, कन्हैया लाल यादव, संजय मेजर सहित अनेक ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित रही।
बीएसएफ के अधिकारियों ने शहीद वीरांगना का सम्मान किया
March 25, 2022
0