नीमकाथाना। खेतड़ी मोड़ स्थित शक्ताली महादेव मंदिर में शिव मित्र मंडल द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ बुधवार को पूर्णाहुति देने के साथ संपन्न हो गया है। इस अवसर पर भडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर में पिछले 10 दिनों से चल रहे शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हवन, यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ। सुबह से कीर्तन, भजनों के बीच पूरा माहौल भक्तिरस में सराबोर रहा। हवन-यज्ञ व पूजन इत्यादि की सभी धार्मिक क्रियाएं कथा वाचक अनिरुद्ध महाराज द्वारा पूर्ण करवाई गई। कथावाचक महाराज ने आध्यात्मिक प्रवचन देते हुए कहा कि सच्चाई के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति जीवन में कभी विचलित नहीं होता है। इस दौरान रणवीर सिंह, सतीश सिंह, संदीप, गजराज, सुरेश मीणा, रोशन अग्रवाल, ऋषिराज, मनोज शर्मा, मोहित आदि मौजूद रहे।
सामूहिक पूर्णाहूति के साथ शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ संपन्न
March 30, 2022
0