नीमकाथाना। ग्राम पंचायत गुहाला में अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव में पधारे विधायक सुरेश मोदी को अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के तहसील सचिव व जिला सह सचिव कामरेड ओम प्रकाश सैनी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत गुहाला के क्षेत्र की विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में अवगत करवाया कि ग्राम पंचायत गुहाला क्षेत्र पीने के पानी की समस्या, स्त्री डॉक्टर व फिजिशियन डॉक्टर, झाकडा सड़क का निर्माण, सरकारी महाविद्यालय, खेल ग्राउंड का निर्माण, नरेगा मजदुरों की समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान किया जाय। जिसमें नरेगा मजदुरों की कटौती समस्या व समय पर भुगतान नहीं हो रहा है कार्यस्थल पर पानी व छाया, मेडिकल आदि समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान किया जाए।
समस्त मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आन्दोलन करेंगे। इस दौरान नरेंद्र सैनी झाकड़ा, कामरेड सुरेश सैनी बांकली , सुभाष सैनी गढ़ के नीचे राधेश्याम कनवा आदि मौजूद रहे।