नीमकाथाना। राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण पहुंची। आयोजककर्ता महेश मोदी ने बताया कि शनिवार से आगामी 7 दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर सकेंगे। भागवत कथा वाचक पंडित बजरंग लाल शास्त्री ने बताया कि मान्यता है कि भागवत कथा का आयोजन करने तथा सुनने से अनेक लाभ है। इसे आयोजित कराने तथा सुनने वाले व्यक्तियों-परिवारों के पूर्वजों को शांति और मुक्ति मिलती है। इसे सुनने के क्रम में आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति करते हुए आप सांसारिक दुखों से निकल पाते है। भागवत कथा ज्ञान सप्ताह यज्ञ में प्रवचन सुनने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ, कलश यात्रा निकाली
March 05, 2022
0