इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष के निर्देशन पर निजी अस्पताल व क्लिनिक बंद रखे
March 30, 20221 minute read
0
नीमकाथाना। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हरबंस गोयल के निर्देश पर सभी निजी चिकित्सालय एवं क्लिनिक आपातकालीन सेवाओं के अलावा बँद रखे गये। आईएमए सचिव डॉ. राजेश जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार को लालसोट, दौसा के आनन्द हॉस्पीटल में कार्यरत स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना शर्मा पर मरीज के परीजनों एवं असमाजिक तत्वों द्वारा अवांछित दबाव बनाने पर उन्होंने आत्महत्या कर ली। भविष्य में ऐसी घटनाएँ न घटित न हो। इसके विरोध में आज आईएमए नीमकाथाना ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री, 'चिकित्सामंत्री एवं गृहमंत्री से मांग की हैं कि किसी चिकित्सक पर बिना सीएमएचओ की जाँच एवं पुलिस उपअधीक्षक की सिफारिश के मुकदमा या गिरफ्तारी की कार्यवाही नहीं हो। अगर यही हालात रहे तो कोई भी चिकित्सा किसी गंभीर मरीज को इलाज करने की बजाय रेफर करना चाहेगा जिसका खामयाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।