नीमकाथाना: सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना में निर्वाचन जागरूकता क्लब के तत्वाधान में विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर डिजाइन एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में उत्तम कलाकृतियां बनाई गई।
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों द्वारा निर्मित पोस्टर व स्लोगन लेखन कला कृतियों को निर्वाचन विभाग की मेल आईडी पर प्रेषित किया गया। उल्लेखनीय है कि छात्र-छात्राओं ने ये कलाकृतियां ईएलसी क्लब प्रभारी डॉ इंद्राज यादव एवं कला शिक्षक सुरेश यादव के नेतृत्व में प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया इस प्रतियोगिता में कुल 17 सदस्यों ने भाग लिया। जो कला शिक्षक समेत है। इनमें 13 विद्यार्थी एसएनकेपी कॉलेज ,दो छात्राएं सरोज मेमोरियल महाविद्यालय तथा एक छात्रा कक्षा 11 गजानंद मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमकाथाना ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में एसएनकेपी कॉलेज से मीनू वर्मा नया सैनी ममता शर्मा पूजा सैनी विशाल मीणा कुमार गौरव बबलू वर्मा बबीता बाकोलिया खुशबू सेन कविता कुमारी बाकोलिया निकिता मीणा पूजा शर्मा मनीषा यादव तथा नीतू मंगवा ,मंजू बोराण तथा गोपाल गजानंद मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा मुस्कान शर्मा ने भाग लिया।