नीमकाथाना। प्रशासन द्वारा मिनी सचिवालय के लिए 2.74 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने तहसीलदार सतवीर यादव, एसडीएम बृजेश कुमार को ग्राम पंचायत मंढोली की चला की ढाणी में भूमि खसरा संख्या 892 रकबा 2. 22 हेक्टेयर व खसरा संख्या 894 रकबा 0.52 हेक्टेयर कुल किता 02 कुल रकबा 2.74 हेक्टेयर भूमि की संबंधित भूमि राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 92 के अंतर्गत मिनी सचिवालय के लिए आरक्षित करने के लिए पत्र भेजा हैं।
तहसीलदार सतवीर यादव ने बताया कि जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी से मिनी सचिवालय के लिए जमीन आरक्षित करने का आदेश प्राप्त हुआ था उनके आदेशों की पालना में भूमि आरक्षित की गई है। उक्त भूमि का नक्शा ट्रेस में बरंग पीला दर्शित भूमिका का नामांतरण खोला जा कर राजस्व रिकॉर्ड में अमल दरामर पालना रिपोर्ट भिजवाई जाएगी।
भूमि अधिग्रहण के लिए अपर जिला कलेक्टर नीमकाथाना ,प्रभारी अधिकारी जिला राजस्व लेखा शाखा कार्यालय, उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार, नीमकाथाना तहसीलदार सतवीर यादव, विकास अधिकारी पंचायत समिति नीमकाथाना ,अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नीमकाथाना,सरपंच ग्राम पंचायत मण्ढोली को निर्देशित किया गया है।