नीमकाथाना। पाटन तहसील के सभी सरपंचों ने विधायक सुरेश मोदी का स्वागत किया। जनता दल योजना के तहत हुई नलकूप के संपूर्ण बिजली के बिल माफ करने के लिए विधानसभा में आवाज उठाई। जिसपर राज्य सरकार से इन नलकूपों के बिजली के बिल को पंचायत के बजाय पी.एच.ई.डी से पेमेंट करवाने की सहमति दिलवाई। जिसको लेकर विधायक मोदी का माल्यार्पण कर धन्यवाद दिया। इस मौके पर सागर सरपँच डाबला, अनिल स्वामी स्यालोदड़ा, कैलाश स्वामी घासीपुरा ,बलराम सरपँच डोकन, राकेश सिंह हसामपुर, मुकेश मीणा राजपुरा, संतोष मीणा दरीबा, रामसिंह जागीदार रामसिंहपुरा, जसवंत वर्मा सरपँच और सरपंच उमराव सैनी न्यौराणा आदि सरंपच मौजूद रहे।
सरपंचों ने विधायक मोदी का स्वागत किया
March 27, 2022
0