नीमकाथाना: नगरपालिका में संविदा पर लगे दमकलकर्मी की मौत के मामले में परिजनों सहित लोगों ने नगरपालिका के बाहर शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए एवं सरकारी नौकरी की मांग की।
सूचना पर तहसीलदार सतवीर यादव, पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार मृतक वार्ड नं. 31 ढ़ाणी नवोड़ी निवासी बिशन कुमार सैनी है जो कि नीमकाथाना नगरपालिका में संविदा पर दमकल पर चालक के पद पर कार्यरत था। गुरुवार रात रींगस खाटूश्यामजी मेले के दौरान में ड्यूटी पर तैनात थे। दूसरे चालक की लापरवाही की वजह से एक्सीडेंट होकर मौत हो गई। जिस पर सैकड़ों लोगों द्वारा नगरपालिका के बाहर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
देर रात प्रदर्शन कर रहे लोगों व प्रशासन के बीच सहमति बन गई। एसडीएम बृजेश गुप्ता ने धरने पर बैठे लोगों से वार्ता की। जिसके बाद संविदा पर लगे मृतक के परिजनों को पद पर नियुक्त किया जाएगा। साथ ही मिलने वाली सहायता राशि व योजनाओं में सम्मिलित किया जाएगा।
जिसके बाद धरना प्रर्दशन समाप्त किया गया। इस दौरान विनोद कुमार सैनी, गजानंद सैनी, मन्नालाल सैनी, विजय माली, सांवलराम यादव सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।