नीमकाथाना। महात्मा ज्योतिबा फुले आवासीय शिक्षण संस्थान द्वारा अपर लोक अभियोजक बनाए जाने पर अधिवक्ता बंटेश कुमार सैनी का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सैनी को राजस्थान सरकार द्वारा अपर जिला एवं सेशन न्यायालय संख्या दो नीमकाथाना में राजस्थान सरकार की तरफ से पैरवी करने हेतु अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक संख्या दो में नियुक्त किया गया। संस्थान अध्यक्ष सुंदरमल सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सैनी का साफा पहनाकर शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस दौरान राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्थान के महामंत्री ताराचंद सैनी, कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल सैनी, गोपाल सैनी, श्रीराम सैनी, झूथाराम सैनी, महेंद्र सैनी, आनंद सैनी, राजूराम सैनी, हरकेश सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
अपर लोक अभियोजक अधिवक्ता बंटेश सैनी का किया स्वागत
March 08, 2022
0