नीमकाथाना। रेलवे ट्रैक पोल संख्या 100 / 7, 100 / 8 के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई।घटना की जानकारी पर हेड कांस्टेबल सदीक मोहम्मद घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर जीआरपी का जाब्ता व रेलवे के कर्मचारी भी मौजूद थे।मालगाड़ी की चपेट में आए वृद्ध का सिर व चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो पाई । अज्ञात मृतक की लाश को मेमो के आधार पर राजकीय कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी में मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ।
मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, नहीं हुई शव की शिनाख्त
March 01, 2022
0