नीमकाथाना। ढाणी बक्सा वाली में तार कसते समय बिजली का खंभा टूट गया। जिसकी वजह से तार कस रहा कार्मिक नीचे आ गिरा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एफआरटी कार्मिक प्रकाश गुर्जर व सुनील यादव ढाणी बक्सा वाली में बिजली लाइन दुरुस्त करने के लिए गए थे। जैसे ही कार्मिक प्रकाश सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ा तो बिजली का खंभा नीचे से टूट गया। इकार्मिक भी नीचे आ गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कार्मिक ने घायल को जिला अस्पताल नीमकाथाना पहुंचाया। जहां उसका प्राथमिक इलाज कर जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। इस दौरान मौके पर विभागीय अधिकारी सहित कार्मिक पहुंचे।
तार कसते समय बिजली का खंभा टूटा, कार्मिक घायल
March 23, 2022
0