विद्यालय के वार्षिक उत्सव के आयोजन पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी । ग्राम के ही विद्यालय के पूर्व छात्र जिनका सरकारी सेवाओं में चयन हुआ है उन सभी 17 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ।
संवैधानिक विचार मंच के द्वारा राजस्थान में संविधान को लेकर किये जा रहे कार्यों के अंतर्गत संविधान उद्देशिका का शिलालेख लगाया ।
गौरतलब है कि सरकारी शिक्षण संस्था में संविधान का यह प्रदेश का पहला शिलालेख है जो ऐतिहासिक कार्य है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी रहे । विशिष्ट अतिथि पवन कुमार शर्मा रामकुमार वर्मा , सरपंच प्रतिनिधि पहलाद बावता रहे । मुकेश जान्टिवाल ने मंच संचालन किया ।
ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल में नामांकन बढ़ाने की शपथ ली । कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों के समक्ष संविधान लाईब्रेरी खोलने की व स्कूल को 10 वीं तक क्रमोन्नत करने की मांग की । इस दौरान संवैधानिक विचार मंच संस्थापक गीगराज जोड़ली , शुभम चोपड़ा , संजू मूंडरू , अविनाश , विनोद , सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।