नीमकाथाना। आमजन को शुद्व व मिलावट रहित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो, इसके लिए जिले में चल रहे शुद्व के लिए युद्व अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने बुधवार को नीमकाथाना क्षेत्र में कार्रवाई की जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। खाद्य अधिकारी रतन गोदारा व मदन बाजिया ने डाबला और नीमकाथाना, सिरोही में कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य वस्तुओं के छह सैम्पल लिए गए। सैम्पलों को जयपुर प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। एफएसओ रतन गोदारा ने बताया कि बुधवार को नीमकाथाना क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण कर जांच की गई। इस दौरान मसालों के दो, खाद्य तेल के दो घी व पनीर का एक एक सैम्पल लिया गया। साथ ही व्यापारियों को साफ सफाई रखने तथा मिलावट रहित खाद्य वस्तुएं आमजन को बेचने की हिदायत दी गई।
नीमकाथाना, सिरोही व डाबला में खाद्य विभाग की कार्रवाई, व्यापारियों में मचा हड़कंप
March 30, 2022
0