नीमकाथाना। विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी आव्हान पर डाकघर के बाहर कर्मचारियों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। इस दौरान अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरपाल यादव ने बताया कि राष्ट्रव्यापी आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर पर 28 एवं 29 मार्च को डाक कर्मचारियों की हड़ताल रहेगी। यादव ने बताया कि नई पेंशन स्कीम को समाप्त करें। पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए, उसके साथ जनवरी 2020 से जून 2021 तक के रोके गए दिए डी ए एंव डीआर के एरियर का भुगतान किया जाए। डाक विभाग के पोस्टल बैंक एंव डाक जीवन बीमा का प्राइवेटाइजेशन कोप्रोवाइजेशन रोका जाए। ग्रामीण डाक सेवकों को सिविल सर्वेंट का दर्जा दिया जाए तथा इनकी सेवा को
रेगुलराइज किया जाए सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध किया। 2 दिन तक डाक विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी। जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।