पाटन। जिला पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। प्राप्त आदेशों की पालना में रतन लाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना व गिरधारी लाल शर्मा पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना के निकटतम सुपरविजन में बृजेश सिंह तंवर थानाधिकारी पाटन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।पाटन एसएचओ बृजेश तंवर ने बताया कि पाटन पुलिस ने राज कार्य में बाधा पहुंचाने और पुलिस के साथ मारपीट करने के फरार आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है। पाटन पुलिस 2017 में रामपुरा नदी में अपराधियों की धरपकड़ करने गई थी जहां नौरंग पुरा निवासी विक्रम उर्फ गद्दर पुलिस टीम से मारपीट कर पुलिस को राज कार्य करने से रोका था जिसमें वारदात के दौरान पाटन पुलिसकर्मियों को चोट भी आई थी। मामले में जमानत के बाद से आरोपी करीब 6 माह से फरार चल रहा था। जिसे मुखबीर की सूचना पुलिस टीम ने रविवार सुबह कोटपुतली के लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार कर लिया है।
राजकार्य में बाधा डालने वाला एवं पुलिस के साथ मारपीट करने वाला फरार आरोपी को पाटन पुलिस ने किया गिरफ्तार
March 20, 2022
0