नीमकाथाना: कोविड़ स्वास्थ्य सहायक यूनियन ने वेतन दिलवाने को लेकर विधायक सुरेश मोदी को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने विगत छह माह के बकाया भुगतान को लेकर सरकार के खिलाफ रोष जताया है।
यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र सैनी ने बताया कि कोविड स्वास्थ्य सहायक लगातार अपनी सेवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दे रहे हैं। लगातार 6 माह से उनके बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने के चलते आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है।
आज विधायक मोदी को यूनियन द्वारा ज्ञापन दिया। जिसमे पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ध्यान आकर्षित करवाया गया।
ये है मांगे
1.कोविड़ स्वास्थ्य सहायक (C.H.A) नर्सिंग संविदा केडर में शामिल किया जाएं।
2.सीएचसी को सम्मानजनक वेतन स्वास्थ्य विभाग से दिलवाया जाएं।
3.सीएचसी को मान परिवर्तित कर नर्स द्वितीय किया जाएं।
4.सीएचसी को सम्मान जनक वेतन 1900 रूपयों से बढ़ाकर 26,500 रुपये किया जाएं।
5.विगत छः माह से बकाया वेतन जल्द से जल्द दिलवाया जाएं।
ज्ञापन देने के दौरान यूनियन अध्यक्ष वीरेंद्र सैनी,उपाध्यक्ष नेतराम यादव,सचिव विनोद राछौया,कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार,निरमा,प्रियंका,माया सहित बड़ी संख्या मे कोविड सहायक मौजूद रहें।