कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विधायक सुरेश मोदी, पूर्व राज्यमंत्री प्रेमसिंह बाजोर, बसपा प्रत्याक्षी राजेश भाईडा, विवि पूर्व अध्यक्ष विनोद जाखड़, केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, निरंजन आल्हा(से.नि. आर पी एस), इंद्राज मरोडिया(पुलिस इंस्पेक्टर), आरएलपी राष्ट्रीय महासचिव डॉ मनीष चौधरी, पीसीसी प्रदेश सचिव फूलसिंह ओला, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, मनोज घुमरिया सहित राज्य एंव क्षेत्रीय स्तर के जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। समिति के सभी पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी संभाली।
मिली जानकारी अनुसार रविवार सुबह 11 बजे रेलवे फाटक नम्बर 76 से शाहपुरा रोड होते शहर के मुख्य मार्गों से सभी 26 जोड़ो की शाही बारात साज- बाज के साथ विवाह स्थल महाविद्यालय परिसर तक निकाली गई। बारातियों ने डीजे व बैंड की धुन पर खूब ठुमके लगाए। जैसे ही बारात विवाह स्थल पर पहुंची वैसे ही जनातियों व कमेटी के लोगों ने द्वारचार की रस्में निभाईं। वर-वधु एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाकर विवाह के बंधन में बंधे। पंडाल में मौजूद लोगों ने दूल्हे-दुल्हन पर फूल बरसाए और तालियां बजाकर उनके वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में मौजूद वर-वधू पक्ष के लोगों ने जोड़ों को आशीर्वाद दिया। क्षेत्र के कई सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने शाही बारात स्वागत कार्यक्रम रखा। विवाह के दौरान संस्था की ओर से वर-बधुओं को उपहार में गृहस्थी का सामन भेंट किया गया। वधू पक्ष के परिजन ने अपनी लाड़ली को भींगी पलकों के साथ विदा किया।
मंच का संचालन डॉ देवी सहाय वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष किशोर सिंगल, सयोंजक राजेन्द्र मेहरानियाँ, सह सयोंजक कपिल देव पुरानाबास,महासचिव कैलाश वर्मा, उमेश मुंडोतिया,रोशन मुंडोतिया, ख्याली राम जी मरोडिया, देवेंद्र मेहरड़ा, शिवनारायण मेहरड़ा, बनवारी लाल वर्मा, सचिव अमिताभ झालरा,चांदमल मेघवंशी, प्रवक्ता जुगल किशोर, नेमी चंद, बृजलाल क़िलानिया, हरेंद्र क़िलानिया सहित समिति के सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से आमजन से विवाह सम्मेलन में पधारने पर आभार व्यक्त किया।