नीमकाथाना। एसएनकेपी कॉलेज से रिटायर्ड लैब असिस्टेंट कन्हैयालाल सैनी ने छावनी स्थित तोरावाटी प्रांतीय गौशाला पर रेफ्रिजरेटर सहित ठंडे पानी की प्याऊ व कृष्ण भगवान की प्रतिमा स्थापित की। जिसका खर्च लगभग 9 लाख रुपये आया है। भगवान कृष्ण की प्रतिमा व प्याऊ का उद्घाटन कन्हैया लाल सैनी ने अपनी पड़पौत्री कुसुम सैनी से करवाया है। उद्घाटन के बाद गौशाला में गो सवामणी का आयोजन भी किया गया। कन्हैया लाल सैनी ने प्याऊ अपनी माता मनकोरी देवी व पिता कालूराम सैनी की याद में बनवाई है। आज के कार्यक्रम में मोहनलाल, किशन लाल व सुरेश सैनी, सीबीओ राधेश्याम योगी, एसीबीओ बाबूलाल सैनी सहित गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
ठंडे पानी की प्याऊ व कृष्ण भगवान की प्रतिमा स्थापित
March 23, 2022
0