पाटन: राजकीय महाविद्यालय में साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अनुसार डॉ. मदन लाल मीणा के निर्देश में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र में राजनीतिक दलों की प्रासंगिकता पर जानकारी देना। प्रतियोगिता में कुल 9 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
निर्णायक मंडल में डॉ.लोकेश कुमार सबल, डॉ. ओम प्रकाश कालावत, श्रीमती शबनम रहे। लोक प्रशासन में सहायक आचार्य डॉ कालावत ने अपना दायित्व निभाया। वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनूप यादव द्वितीय स्थान पर मासूम बानो एवं तृतीय स्थान पर दिनेश यादव रहे।इस दौरान महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।