नीमकाथाना: सम्पूर्ण भारत बंद के आंदोलन में एससी एसटी के लोगों की पुनः गिरफ्तारी के मामले में रोशन मुंडोतिया ने कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अवगत करवाया कि 2 अप्रैल 2018 को सम्पूर्ण भारत बंद का ऐलान किया गया था। शांतिपूर्ण आंदोलन को सफल बनाया लेकिन राजस्थान में विभिन्न एससी एसटी के लोगों पर मामले दर्ज हुए थे। जिनको वर्तमान राज्य सरकार द्वारा दर्ज मुकदमें में गिरफ्तारी व मुकदमें वापस लेने की घोषणा की थी। लेकिन कुछ जगहों पर कुछ पुनः गिरफ्तारी होने लगी। जिसको लेकर एससी एसटी के लोगों में भारी विरोध हैं।
ज्ञापन में मांग की है कि हो रही गिरफ्तारियों पर रोक लगाई जाए। जहां दर्ज मुकदमें वापस नहीं हुए उनको राजस्थान सरकार वापस लेवें। वहीं अधिकार मोर्चा द्वारा विधानसभा में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मुहिम चलाई जा रही हैं। जिसमें विभिन्न विधायकों ने समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को अवगत करवाया हैं। अगर जल्द ही इन दोनों मांगों पर करवाई नहीं की गई तो आगामी 2 अप्रैल को विधानसभा जयपुर आंदोलन किया जाएगा।