नीमकाथाना। राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राचार्य डॉ रामानंद शर्मा को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। मीनाक्षी चाहर ने बताया कि इस सत्र में प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर से जनवरी महीने तक संपन्न हुई थी। जिससे पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो सका। इसलिए शेखावाटी विश्वविद्यालय को 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षाएं आयोजित करवानी चाहिए। छात्रा नेता धन्नू सैनी ने कहा कि यदि शेखावाटी विश्वविद्यालय ने 50% पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा नहीं करवाई गई तो महाविद्यालय में आंदोलन करेंगे। इस दौरान चांदनी वर्मा, पूजा वर्मा, अनिता सहित दर्जनों छात्राएं मोजूद रही।
छात्राओं की 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम में परीक्षाएं आयोजित करवाने की मांग, ज्ञापन सौंपा
April 04, 2022
0