नीमकाथाना।शहर के खेतड़ी सड़क मार्ग पर स्थित रॉयल पैलेस गार्डन में बुधवार को विधानसभा प्रत्याशी राजेश भाईडा़ की टीम के द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित होगा। मोती चौधरी, अशोक पटेल जीलो, महेन्द्र गांवली, सुदेश शर्मा,सरजीत महिरानिया ने बताया प्रातः 10 बजे से होने वाले इस भव्य समारोह में शेखावाटी के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा चंग की थाप पर धमाल जैसी रंगारंग प्रस्तुति दी जाएंगी । फूलों से होली खेली जाएगी । भोज का कार्यक्रम भी रखा गया है समारोह को लेकर विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर है! टीम के द्वारा आप क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया गया है!
नीमकाथाना में 6 अप्रैल को होगा होली मिलन समारोह
April 04, 2022
0