नीमकाथाना: कमला मोदी धर्मशाला के पास लक्ष्मी टॉकीज रोड पर स्थित अम्बिका सुपर मार्केट में शनिवार को आग लग गई।
दुकान के मालिक सचिन अग्रवाल ने बताया कि वह रात को दुकान बंद कर घर चला गया था। आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने दी। उसने जब दुकान का शटर उठाया तो धुआं और आग देखकर चौंक गया। सचिन ने बताया कि दुकान में 30 हजार के लगभग का किराना सामान जल गया है।
करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना पुलिस प्रशासन को नहीं दी गई है। इस कारण मौके पर फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंची। आग लगने का कारण भी पता नहीं चल सका है। इस दौरान दुकान के बाहर लोगो की भीड़ जमा हो गई।