नीमकाथाना। छावनी में स्थित सीताराम मोदी राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में शनिवार को राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभागीय शिक्षक संघ ब्लॉक नीमकाथाना की नवनियुक्त कार्यकारिणी का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष नेमीचंद वर्मा , मंत्री सुशील कुमार सोनी , जिला कार्यकारिणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोकुल राम जाट और नरहरि शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य कौशलदत्त शर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अथिति महाविद्यालय के प्राचार्य महेश कल्याण रहे। वही विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापक लालचंद चेजारा व सोमदत्त शर्मा रहे। ज्योतिषाचार्य कौशल दत्त शर्मा ने संस्कृत शिक्षा की वर्तमान स्थिति पर जोर देते हुए कहा कि संस्कृत शिक्षा विभाग में विद्यालयों , महाविधालयों में विधार्थियों की संख्या काफी कम है । शर्मा ने कुशल नेतृत्व को दर्शाते हुए चिड़ियां और जलते हुए जंगल का उदाहरण देते हुए सकारात्मक सोच के आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन मक्खन लाल मुंडोतिया ने किया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रामजी लाल , प्रधानाध्यापक किशोरी लाल सिंघल , सुभाष चन्द्र शर्मा , हनुमान प्रसाद सैनी , सरोज प्राध्यापक , मुकेश कुमार सैनी , व्याख्याता गोपाल कृष्ण स्वामी , बलवीर सिंह , मधु , सुमन कुमावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
नवनियुक्त कार्यकारिणी का सम्मान किया, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई
أبريل 09, 2022
0