नीमकाथाना। समीपवर्ती ग्राम झडाया धाम में बालाजी का मेला भरा। सुबह महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगी। महिलाओं व बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया। मेले में आसपास के गांवों से खासी भीड़ जुटी। मंदिर में अभिषेक के बाद बालाजी को सिंदूर का चोला चढ़ाया गया। इस दौरान मंदिर में रामचरित मानस , हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ भी किए गए। मेले में कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया गया । पहलवानों ने कुश्ती दंगल में दांव आजमाए । महिला पहलवानों ने भी कुश्ती दंगल में भाग लिया । सरजी अखाड़े की महिला पहलवानों ने लगातार कुश्ती जीती। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा मेले में पधारे। मेला कमेटी ने उनका साफा पहनाकर अभिनंदन किया। राज्य राज्य मंत्री गुढ़ा ने मेला कमेटी का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत महत्व रखते हैं। मेले भारत की संस्कृति का आधार है। इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष मदनलाल भावरिया , शेर सिंह बड़सरा , भगवान सहाय यादव , सुभाष निठारवाल , रामवतार गजराज , हरेंद्र , सरपंच झाबरमल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
झड़ाया बालाजी का मेला भरा, पहलवानों ने दिखाया दमखम, राज्यमंत्री ने की शिरकत
أبريل 10, 2022
0