नीमकाथाना। डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण सेवा समिति के द्वारा सम्पन्न हुए द्वितीय अनुसूचित जाति विवाह सम्मेलन का रॉयल पैलेस गार्डन में आशीर्वाद एवं भामाशाहों का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। कैलाश वर्मा महासचिव ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता डॉ एल एन जाटोलिया ने की। समाज के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देकर विवाह पंजीयन करवाया गया। सभी भामाशाहों, कार्यकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन के सयोंजक राजेन्द्र मेहरानियाँ ने सम्मेलन की सफलता पर सभी भामाशाहों का दिल से आभार व्यक्त किया गया। सबसे महत्वपूर्ण बात अपने उद्बोधन में बताई की समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी भामाशाह की भूमिका निभाई। समिति के द्वारा आगामी दिनों शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की प्रतिज्ञा ली। किशोर सिंघल, अध्यक्ष,कपिल देव पुरानाबास, पत्रकार जुगल किशोर, रतिराम पुरानाबास, शम्भूदयाल मेहरानियाँ, जयसिंह खारड़िया, फूलचंद, नेमीचंद माहिच, बृजलाल क़िलानिया, देवी प्रसाद , बलबीर अभय, ईश्वर सुरेला, चांदमल मेघवंशी,संजय वर्मा, हरफूल मरोडिया, रोशन मुंडोतिया, उमेश मुंडोतिया, अमिताभ झालरा, प्रह्लाद मेहरानियाँ, अशोक वर्मा,बंशीधर सुरपुरा, हरिकिशन इंदुलिया, सरोज इंदुलिया,निर्मला वर्मा, एवम सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
विवाह सम्मेलन संपन्न होने के बाद आशीर्वाद व सम्मान समारोह आयोजित
April 17, 2022
0