नीमकाथाना: ग्राम पंचायत हीरानगर में हिन्दू नव वर्ष पर विधायक सुरेश मोदी ने नये ग्राम पंचायत भवन निर्माण की नींव रखकर लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण लगभग 50 लाख की लागत से आधुनिक तरीकों से होगा। इस भवन के निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पुरा हो जाएगा।
सरपंच सुरेश खैरवा ने विधायक सुरेश मोदी के कार्य की प्रशंसा की। विधायक मोदी ने कहा की इस नये ग्राम पंचायत भवन का निर्माण आधुनिक तरीकों से होगा और सारी व्यवस्था होगी और अगर इस भवन निर्माण में ओर भी पैसे देने पड़े तो विधायक कोष से देने के लिए कहा। विधायक मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत घर घर तक पानी पहुचाने की बात कही।
विधायक मोदी ने कहा कि हीरानगर ग्रामपंचायत के विकास में कोई कमी नही छोड़ी जाएगी। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, विकास अधिकारी राजू सैनी,वार्ड पंच भवरलाल, वार्ड पंच जगदीश सिंह, मातादीन सिंह हवलदार, रतन दिवाच, जुगल वर्मा, प्रभु भाकर,सतीश वर्मा, श्रीराम गुर्जर, तुलसीराम गुर्जर, घासीराम सैनी, मोहनसिंह तंवर, जगदीश खैरवा, भगवानाराम बलाई एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।