नीमकाथाना। ग्राम गांवड़ी में शीतला माता का विशाल मेला शनिवार को आयोजित हुआ।
सरपंच शेरसिंह तंवर ने बताया कि मेला बुद्धि अष्टमी को भरता है। शाम को मेला समिति द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन करवाया गया। वहीं महिला कुश्ती व बॉक्सिंग आयोजन भी किया गया। अंतिम 11 हजार की कुश्ती हुई। मेले में निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था रखी गई। कुश्ती का आयोजन ग्राम गांवड़ी के प्राकृतिक स्टेडियम में हुई। रात्रि में हरियाणा के मशहूर सांगी सूबेसिंह एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। मेले के दौरान सर्व समाज के लोगों ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली।। मेला कमेटी द्वारा मेले में खिलौने व सजावटी सामान की दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिए पानी व रोशनी की व्यवस्था निशुल्क की गई। मेले को लेकर अधिकारियों ने जायजा लिया।
ग्राम गांवड़ी के शुभम चोपड़ा ने बताया कि शीतला माता मंदिर की प्राचीन समय से ही ग्रामीणों सहित आसपास के लोगो में आस्था है। श्रद्धालु माता को भोग लगाने आते हैं। माता के प्रकोप से बचने के लिए शीतला माता की पूजा-अर्चना करते है। मेले को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है।