नीमकाथाना। शेखावाटी विश्विद्यालय के परीक्षा फॉर्म 17 मार्च से शुरू हुए जिसमें से ज्यादातर समय वेबसाइट नही चली। जिसकी वजह से बहुत से विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने की वजह से वंचित रह गए। युवा नेता विजय माली के नेतृत्व में एसएनकेपी महाविद्यालय के प्राचार्य हरीश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कोरोना काल व लेट फॉर्म शुरू होने की वजह से किसी भी महाविद्यालय का सिलेबस पूरा नहीं हुआ। वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय जैसा इतना बड़ा विश्विद्यालय द्वारा सिलेबस में 50 प्रतिशत कम कर दिया गया। लेकिन शेखावाटी विश्वविद्यालय के अभी तक जूं तक नही रेंग रही। साथ ही माली ने कहा कि समय रहते परीक्षा तिथि नही बढ़ाई गई, सलेबस कम नही किया गया तो छात्र छात्राओं द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान राज बन्ना, कोमल सैनी, संदीप मीणा, सुनील सिंह गणेश्वर, अमित कुमावत, हिमांशु हरिपुरा अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़वाने व सिलेबस कम करवाने को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
April 04, 2022
0